न्यूड ग़ज़ल - 2

(26)
  • 14.5k
  • 2
  • 4.8k

रात को फिर दानिश से बात करने की बेचैनी हुई तो इंस्टा खोल लिया,उसका (गुड मॉर्निंग) के मेसज के साथ दोपहर में (कहाँ हो ) भी पड़ा हुआ था,मेंने बस हेलो लिख के भेज दिया।पूछने लगा कहाँ थी सुबह से ऑन भी नही आई,मेंने कहा बस घर के काम मे लगी हुई थी,उसने कहा में तुम्हे सुबह से मिस कर रहा था,यार रात तुमने एकदम से प्रपोज़ कर दिया तो में घबरा गया था,लेकिन फिर पूरी रात नही सो पाया,सुबह उठते ही तुम्हे मेसज किया,दोपहर तक फिर इंतेज़ार किया,मेरे अंदर की ये बेचैनी बताती है कि मुझे भी तुमसे प्यार