गज़ल

  • 7.9k
  • 1.9k

देखें हैं मैंने कल एक चिराग की ताकत।रोशनी ने इसके कई अफ़सर बना दिया।।मन्दिर है दिल इसमें रोशनी खुदा है।कर्मो ने किसी को राम तो किसीको रावण बना दिया।।मेरी जिंदगी मुझसे डरती जा रही है।अब लगता है कि मौत करीब आ रही है।।कल देखा है मैंने अपनी जिंदगी को जलते।मेरी मौत आज डोली में सज कर जा रही है।।ऐ खुदा तू मुझ पर एक मेहरबानी कर दे।अब जिंदगी से मेरी बेजुबानी कर दे।।अब डर रहा हूं की जीतेजी कोई ओर ना जाए।मौत ही आनी है तो मुझको इस जहां से रबानी दे दे।।ऐसा लगता है कि आज मेरी जिंदगी थम