कुछ टूटा था...उसका दिल

  • 7.2k
  • 1
  • 1.6k

क्या हुआ .... आज कहाँ गया तुम्हारा प्यार तुम्हारा विश्वास ? बहुत प्यार करते थे ना तुम मुझसे .... ?? इसी प्यार के लिये तुमने सबसे लड़कर ज़िन्दगी भर के लिये मेरा हाथ थामा था ना ? आज मेरी एक छोटी सी सफलता ने तुम्हारे प्यार को शक और नफरत में बदल दिया । स्वाति ये सब अपने पति रजत से कहना चाहती थी। लेकिन नहीं कह पायी । स्वाति आज बहुत खुश थी । नौकरी के एक साल में ही उसे उसकी मेहनत और काबिलियत से प्रमोशन मिल गया । ऑफिस में सबने उसे बधाई दी और पार्टी मांगने