अब लौट चले -10 (अंतिम भाग)

(17)
  • 8.8k
  • 2
  • 3k

अब लौट चले -10सामने के दरवाजे से रवि, अरविन्द और संजना अंदर आ रहें थे. सहमे और डरे हुए से रवि अपना सर झुकाये चुप चाप मनु के सामने खड़ा हो गया था... बैठिये आप लोग... नो सर थेंक्स.... रवि ने कहा था इस वक़्त हम एक सामान्य दोस्त हैं रवि बैठ जाओ और रवि मेरे पास आकर बैठ गया था अरविन्द और संजना दूसरी तरफ बैठ गये थे.. तभी मनु ने रवि से पूछा था.... आप मेरी इस फर्म में कितने वर्षो से काम कर रहें हैं...? जी सर लग भग 15-16 सालों से इन 15-16 सालों में मैंने कभी आपको आपके किसी भी परसनल मेटर