एक जिंदगी - दो चाहतें - 3

(13)
  • 8.2k
  • 3.5k

'अरे ये तुम्हारे चेहरे पर लाल-लाल दाने से क्या हो गये हैं? सुबह-सुबह तनु के गाल और ठोडी पर लाल दाने देखकर परम घबरा कर बोला। 'तीन दिन से आपने शेव नहीं किया है तो और क्या होगा। कहा था ना कल कि शेव बना लो। तनु नकली गुस्से से उसे देखते हुए बोली। 'ओ तोड्डी! कितनी नाजुक है मेरी बीवी। परम ठठाकर हँस पड़ा सही कहा था तुमने 'आई एम ए सिविलिएन। 'चुप रहो। तनु ने उसे झिड़का।