भयंकर याद (प्रथम )

(34)
  • 10.2k
  • 2
  • 2.8k

हमारे छोटे से जीवन मे कितनी ही घटनाए घटित हो जाती हैँ जिनसे हमें कुछ गहरी बिखरी यादें मिल पाती हैँ यादें भी बड़ी अजीब होती हैँ कुछ कड़वी तो कुछ मीठी और कुछ तो बड़ी ही विचित्र भयंकर रूप मे हमारे मन मे बसी होती हैँ सभी यादों का अपना अलग महत्व होता हैँ जैसे अच्छी यादें हमारे जीवन को सुखद बनाती हैँ तो वही बुरी यादें हमें सिख दिलाती हैँ सम्भलना सीखा जाती हैँ कुछ यादें दुख से भरा आनंद का अनुभव कराती हैँ कुछ संसार की