सुख – दुःख

  • 18.1k
  • 3.2k

हर्तिषा धीरे -धीरे चलती हुई अपने सुख -दुःख करने की जगह आ बैठी। उसका मानना है कि घर में एक जगह ऐसी भी होनी चाहिए जहाँ इंसान अपना सुख -दुःख करके अपने आप से बतिया सके। इस बात पर उसके पति हँसे थे कि लो भला !कोई अपने आप से भी बतियाता है क्या ! तो वह मन ही मन हंस पड़ी कि आप क्या जानो औरतों का मन ...! जब से माँ-पिताजी साथ रहने लगे है तो स्टोर को भी एक बेड रूम की शक्ल दे दी गयी है क्यूँ कि छोटे घर में अगर कोई आ भी जाये तो यह बेड -रूम का काम दे सके। इसी स्टोर की एक अलमारी में उसका मंदिर है जहाँ वह अपनी देवी माँ से बातें भी करती है और अपना सुख -दुःख भी।