‘मरजावां’ - फिल्म रिव्यू - हाय, मैं मर जावां…    

(42)
  • 27.8k
  • 3
  • 3.6k

भारत में फिल्म शुरु होने से पहेले सिनेमा होल में ‘मुकेश’ के दर्शन अवश्य होते है. वो मुकेश जो सिगरेट पी पी कर केन्सर से मर गया था. उस एड में बताया जाता है की ‘बीडी, सिगरेट, तंबाकु स्वास्थ्य के लिए हानिकारक है.’ मैं चाहता हूं की भारत सरकार उस वैधानिक चेतावनी को बदलकर जनता को अब एसा संदेश दे की, ‘बीडी, सिगरेट, तंबाकु और मरजावां स्वास्थ्य के लिए हानिकारक है.’ शक तो मुजे पहेले से ही था, ट्रेलर देखकर ही लग रहा था की फिल्म बकवास होगी, लेकिन इतनी घटिया होगी, ये अंदाजा नहीं था. फिल्म की घीसीपीटी कहानी