काला जादू - सच्ची घटना

(66)
  • 78.9k
  • 1
  • 21k

यह घटना वास्तविक है जो 2014 की है, जब मेरे विद्यालय के एक अध्यापक हो निरीकक्षण कार्य के लिए जौनसार बाबर में जाना पड़ा । जैसा कि अधिकतर विद्यालयों में होता है एक विद्यालय के अध्यापकों निरीकक्षण के लिए किसी अन्य विद्यालय में भेजा जाता है। इसी क्रम में मेरे एक अध्यापक को जौनसार बावर के एक सुदूर पहाड़ी पर स्थित स्कूल पर जाना था ।वह सुबह ही बस से अपने गंतव्य को निकल गये । उन्हें जाने में 6 घंटे का समय लगाना था रास्ता खराब होने की वजह से 9 घंटे लग गये । जिससे के 3:00 बज