शायरी - 2

  • 11.2k
  • 2
  • 4.7k

1. मेंरे वास्ताए तन्हाई से वास्ता हि कुछ यू हुआ।मैंने मुफलिस ही कुछ ऐसा चुना जिससे रास्ता हि न तय हुआ।।2. ज़िंदगी के हर तजुर्बेकार से पूँछा है मैंने।मौत में सुकून ना हो तो हर कोई जीना छोड़ दे।।3.मोहब्बत करना खता है ये जमाने को कहा पता है।मोहब्बत में दिल जिगर जान ही नहीं रूहों का भी बिछड़ना मना है।।4.एक प्यार करने वाला हद से ज्यादा प्यार कर गया।मेरे दर्द को ना मिटा सका तो मुझे ज़हर दे गया।।5. गुलाब के फूलों पर पड़े शबनम की मोतियों की तरह है मुस्कान उसकी।आंखों से दिल में उतार लिया मगर हाँथ लगाने से डर लगता