क्षणभर

  • 8.5k
  • 2.1k

१.बेटी से संवादतुम्हारा हँसना, तुम्हारा खिलखिलाना,तुम्हारा चलना,तुम्हारा मुड़ना , तुम्हारा नाचना ,बहुत दूर तक गुदगुदायेगा।मीठी-मीठी बातें ,समुद्र की तरह उछलना,आकाश को पकड़ना ,हवा की तरह चंचल होना,बहुत दूर तक याद आयेगा।ऊजाले की तरह मूर्त्त होना,वसंत की तरह मुस्काना,क्षितिज की तरह बन जाना,अंगुली पकड़ के चलना,बहुत दूर तक झिलमिलायेगा।तुम्हारे बुदबुदाते शब्द ,प्यार की तरह मुड़ना ,ईश्वर की तरह हो जाना ,आँसू में ढलना,बहुत दूर तक साथ रहेगा।समय की तरह चंचल होना,जीवन की आस्था बनना ,मन की जननी होना,बहुत दूर तक बुदबुदायेगा। २.नयी सदीनयी सदी का सूरजउमंगों के साथ निकल आया,खुशी और प्यार के लिएनया विश्वास लाया।अनंत संभावनाओं मेंहमारे चारों ओरदिशायें खुल गयीं।नयी