जिन की मोहब्बत... - 22 - अंतिम भाग

(103)
  • 13.3k
  • 5
  • 4k

ज़ीनत शान से दूर दूर हो कर बात कर रही थी शान उसके पास जाकर बोला । ज़ीनत क्या हुआ..? अब आगे..! भाग 22ज़ीनत शान से दूर हो कर बोली l"मुझे क्या हुआ है ये तुम नहीं जानते ..? हा बोलो, नहीं जानते ?शान उसे हैरानी से देख रहा था ।ज़ीनत ने कहा l"तुम मुझसे मोहब्बत करते होना..? मेरे बिना जी नहीं सकते ?में भी शान को अपने शौहर को इतनी ही मोहब्बत करती हूं वो मेरे लिए मेरी ज़िन्दगी है !"इतना कहकर ज़ीनत किचन में गई