प्राप्ति

  • 12.8k
  • 3.2k

‘‘गुड नाईट‘‘ मिसेज राव । ‘‘शायद घर जाने से पहले अन्तिम बार वह राउंड मे आये थे। पीठ कि तरफ तकिया लगाये वह पूरी तरह किताब मे डूबी थी । वह कमरे मे दखिल हुए है, उसने देख लिया है कि उनके होठों पर वही सौम्य मुस्कुराहट खिली है । जवाब मे उसे भी मुस्करा देना चाहिए। .पर वह अब भी किताब मे है। ‘‘इस तरह से ज्यादा देर तक मत पढा कीजिए... आप को स्पाॅन्डलाइटिस भी है न। ‘‘ ‘‘क्या करू नींद नही आती...‘‘कहते हए झुंझलाहट है। उन पर नहीं...अपनी नींद पर । चुपके से भीतर कुछ बजा भी है...उन्हे इस बिमारी की याद भी है। ‘‘मैने नींद की दवा भी मंागी थी‘‘ ‘‘उसकी केाई जरूरत नहीं...आप की दबाईयों में हल्की डोज है...आखे बन्द कर सोने की कोशिश कीजिए। उनकी आवाज बैलेंस्ड ह, बिल्कुल पेशेवर कुछ भी अतिरिक्त नही ।