लाइफ़ @ ट्विस्ट एन्ड टर्न. कॉम - 14

  • 7.1k
  • 1.8k

`` निशी की शादी को बरस ही कितने हुये थे जो विहान --------। `` दामिनी ने उसाँस लेते हुये निशी के साथ जो गुज़री थी, उस चलती हुई कहानी में व्यवधान डाला । कावेरी भी आश्चर्य कर उठी, ``विहान जी कितनी सज्जनता से बात करने वाले एकदम डाऊन टु अर्थ लगते थे । `` सावेरी बोली, ``एकदम थॉरो जेंटलमेन। `` दामिनी बोल उठी, ``मैं एन जी ओज़ में देखतीं हूँ कि ऐसे ही थॉरो जेंटलमैन से हमारा समाज भरा पड़ा है जो सबके सामने डाउन टु अर्थ होता है और बीवियों को और भी डाऊन टु अर्थ कर देता है बल्कि कहना चाहिए ज़मीन में धंसा ही देता है। `