टिफिन

(16)
  • 21.1k
  • 1
  • 8.2k

इस कहानी एक काल्पनिक रचना है। इस कहानी के सभी पात्र काल्पनिक है।। **********************************************रोहन की टिफ़िन में दाल चावल होता था जिसे वो बिरयानी बोलता था। और अमन के बैग में टिफिन भी नही होता होता था। रोहन एक गरीब परिवार से है तो अमन एक अमीर परिवार से।.... कैसे दोनों दोस्त बनते हैं और रोहन की वजह से अमन का टिफिन भी आने लगता है ।।।कैसे?? पढ़िए मेरी इस कहानी "टिफिन " में.........भाग 1 ??? लंच break हुआ था, कहीं इडली सांभर की खुशबू तो कहीं परांठे और आलू गोभी की महक आ रही थी। कोई अचार भी लाया था ??