मर्डर मिस्ट्री - 1

(18)
  • 120.4k
  • 9
  • 40.3k

लगातार बज रहीं टेलीफोन की घंटी की वजह से हवलदार मातरे की नींद खुल गई. उसने नींद में ही फोन उठा लिया और अपने कान पर रख दिया ,और उबासी लेते हुए बोला कि हां पुलिस स्टेशन से बोल रहा हूँ बोलो, क्या काम है? सामने से किसी की डरी हुई आवाज आ रही थी . डर उसकी आवाज में साफ झलक रहा था. सामने से आ रही आवाज ने हवलदार को कुछ बताया फिर हवलदार