रेल का सफर

(11)
  • 14.9k
  • 3.2k

ये कहानी काल्पनिक हैं और इसके किरदार भी काल्पनिक हैं।किरदार - दो अजनबी दोस्त रिया और अजय।।कहानी ???? पढ़कर बताएँ कैसी लगी।।------------------------------------------------------------------रीति और अजय दो दोस्तों की कहानी है ये।जिनकी दोस्ती एक रेल के सफर के दौरान हुई थी। आज कई सालों के बाद दोनों फिर रेल गाड़ी में है लेकिन साथ नही और अगर कुछ साथ है तो बस सिर्फ यादें और उन्हीं यादों को अपने साथ मे बैठे यात्रियों को अपनी दोस्ती की कहानी सुनाते हैं। ******************************************रीति,-----" बात आज से दस साल पहले की है जब मैं चंडीगढ़ से