अनमोल बन्धन

  • 13.2k
  • 5.2k

बेला और अनमोल एक ही कॉलेज पढ़ते थे । दोनों बहुत अच्छे दोस्त थे । रोज़ का मिलना जुलना , लाइब्रेरी में एक साथ पढ़ना ,साथ लंच लेना , शाम को इक्कठे घर जाना । समय गुज़रता रहा । दोस्ती प्यार में तब्दील हो गया । कॉलेज की पढ़ाई के बाद अनमोल ने पुलिस में जाने की इच्छा ज़ाहिर की , बेला के मना करने पर अनमोल ने उसको प्यार से समझाया और उसने अपनी लगन और मेहनत से पुलिस की नौकरी हासिल भी कर ली । इस दौरान अनमोल को बेला से दूर जाना पड़ा । बेला उसके वापिस