लाइफ़ @ ट्विस्ट एन्ड टर्न. कॉम - 8

  • 8.4k
  • 2.7k

नीरा के पी ए का दामिनी के लिए फ़ोन था, ``मैडम ! कमिश्नर मैडम ने कहा है कि हमारा पुलिस विभाग कुछ महिलाओं की कॉउंसिलिंग करना चाह रहा है। आप कल महिला पुलिस सैल में आ सकतीं हैं ?`` ``सॉरी, मेरे घर मेहमान आ रहे हैं। मैं कुछ दिन बाहर नहीं निकल सकती। प्लीज़ !मेरी नीरा जी से बात करवा दीजिये। `` थोड़ी देर मोबाइल में संगीत बजता रहा। उधर से आवाज़ आई, `` हैलो । `` ``नीरा जी !नमस्ते। `` ``नमस्ते दामिनी जी ! कैसी हैं आप ?``