खोया हुआ प्यार

(29)
  • 9.9k
  • 1
  • 4.5k

खोया हुआ प्यारआर 0 के 0 लालआज सुहानी के पति विराट पांच बजे ही अपनी कंपनी काम पर चले गए। सात बजे उनका बेटा भी स्कूल चला गया। तभी दरवाजे कि घंटी बजने लगी। सुहानी ने दरवाजा खोला तो देखा कि उसकी नौकरानी पुष्पा एक बूढ़ी सी औरत के साथ खड़ी थी। उसने उन दोनों को अंदर बुलाया और भीतर से दरवाजा बोल्ट कर दिया।पुष्पा बोली, " बीबी जी, ये सुग्गा दादी हैं। बहुत पहुंची हुई है। मैंने इनको बताया कि हमारी मालकिन बहुत परेशान हैं उनका पति उनको प्यार नहीं करता और वह कहती हैं कि मेरा प्यार खो