चिंटू - 7

(19)
  • 9.8k
  • 4.1k

राजदीप सुमति को एक रेस्टोरेंट के पास ले आता है। सुमति यह देख उसे कहती है- ये तो बहुत महंगा रेस्टोरेंट है। हम यहां नहीं खाएंगे। राजदीप- महंगा नहीं है यह। सुमति- जूठ मत बोलिए। बाहर से ही दिख रहा है यह महंगा ही है। राजदीप- कोई बात नहीं, इतना तो मै कमा ही लेता हुं कि इस रेस्तरां में तुम्हे खिला सकूं। सुमति- पर मुझे यहां खाना नहीं खाना। राजदीप- तो तुम्हे कहा खाना है? सुमति- हम पानीपुरी खाएं? राजदीप- पानीपुरी? सुमति- मेरी सबसे ज्यादा पसंदीदा यही है। राजदीप- आपकी पसंद सर आंखो पर। अब यह भी बता दे