घरोंदा और अन्य कहानिया - भाड़ा

  • 9.1k
  • 1
  • 2.2k

! भाड़ा ! मुंबई शहर सबसे बड़ी समस्या घर की है ! इतना बड़ा शहर है और इस वजह कुछ लोग उसमे भी रास्ते निकल लेते है ! आज कल बंद पडी और बन रही ईमारत के ढांचे भी कुछ लोगो के लिए घर बन गए है ! एक ऐसी ही एक पुरानी ईमारत जिसका बनना शूरु हुआ था मगर किसे लीगल झंझट के वजह से उसका काम बंद पडा गया और फिर कुछ लोगो ने उसे जरुरत मदो के लिए घर में तब्दील कर दिया ! आज हफ्ते का पहला दिन है और वहा भाड़ा वसूली के लिए मालिक