सीख़..!Description : स्वाभिमान की परिभाषा आखिर कैसे एक कुत्ता सिखा देता हैं | ईसपर एक लघुकथा. सरिता के गुज़र जाने के बाद मानो मैं अकेलासा पड़ गया | और ढलती उम्र का एहसास दिलाती पार्किंसन बीमारी ने जकड़ लिया | अब सोच रहा हूँ बच्चों के साथ जर्मनी सेटल हो जाऊँ | जाने का क्या सोच लिया पर अजीब सी बात आजकल होने लगी हैं | पिछले कुछ महिनों से एक काले रंग का कुत्ता दोपहर के वक्त आकर बरामदें में सोने लगा हैं | पर लगता तो किसीका पालतू हैं | उसके चमकीले बाल,