जिन की मोहब्बत... - 15

(78)
  • 10.4k
  • 4
  • 4.1k

आप लोग अपना ख्याल रखना ज़ीनत से कहा अम्मी को किसी चीज की परेशानी ना हो ये तुम्हारी ज़िम्मेदारी है ।शान घर से निकल गया पूरा दिन ज़ीनत बे चेन सी रही रात करीब 12:30 बजे गेट की आवाज़ हुई ज़ीनत पास गई और कहा कोन कोन है गेट पर..? अब आगे । भाग 15बाहर से आवाज़ आई l" ज़ीनत गेट खोलो में हूं..! आवाज़ सुनते ही ज़ीनत ने गेट खोला ।देखा तो गेट पर शान था l ज़ीनत शान को देख बहुत खुश हुई l और