हा यही प्यार है... - 1

  • 10.8k
  • 2
  • 7.1k

भाग 1Dr : पेशन्ट कोमा मे चला गया है !!! राहुल जी,, उनको कब होश आएगा, कुछ कहे नहीं सकते, उसकी याददास्त, सब एक सवाल है, कब, क्या ओर कैसे? ये तर्क लगाना बहुत कॉम्प्लिकेटेड है,, dr ने एक गहेरी साँस ली ओर राहुल के कंधे पे हाथ रखा, ओर फिर चल दिये,, राहुल गहराई से सॉस लेता है ओर आंखो से जो पानी बहेरहा है, उसे पूछता है, वो ऐसे लग रहा है, जैसे कई रातो से सोया नहीं,, आँखे थोड़ी सूजी हुई,,है,, राहुल बेड पे ही प्रिया के पास बैठता है, उसका चहेरा देखता है, चहेरे पे गिरती