मन्नू की वह एक रात - 11

(28)
  • 6.9k
  • 1
  • 4.5k

‘अब यह तो मैं बहुत साफ-साफ समझा नहीं पाऊंगी। शायद वह छात्र रहते हुए यह सब कर रहा था। और रुबाना वाली घटना भी मेरे छात्र जीवन की थी। इस समानता ने ही शायद एकदम से याद दिला दी रुबाना की।’ ‘तो चीनू की हरकत तुमने जीजा से नहीं बताई।’