कमसिन - 19

(23)
  • 7.1k
  • 1
  • 3.1k

कहाँ चली गई थी मेरी जान? एक लड़के ने पूछा ! चलो, मेरे साथ चलो, ऐश करेंगे। जीवन की सारी खुशियाँ तेरे कदमों में डाल देंगे। थर्ड फ्लोर पर लिफ्ट का गेट खुलता उससे पहले ही उन लोगों ने पांचवे फ्लोर का बटन दबा दिया। वह घबराहट से भर गई ! चेहरे पर पसीने की बूँदें छलक आई । आज क्या होने वाला है? कहीं कोई बड़ा अनर्थ न हो जाये। उसने अपने बदन को चुन्नी से लपेट लिया। उन तीन लड़को के बीच जैसी वो बुरी तरह से डर गई थी।