कमसिन - 13

(20)
  • 6.8k
  • 2
  • 3k

उफ़ अब इस कार को क्या हो गया ? क्या हुआ ? पता नहीं यार, समझ ही नहीं आ रहा शायद कार में पंचर हो गया है ! आसपास कोई दुकान भी नजर नहीं आ रही अब खुद ही बदलना पड़ेगा ! वे डिक्की से स्टेपनी निकाल कर लाये ही थे कि राशि को एक पहाड़ी के पास एक दूकान दिखी ! रवि वो देखिये, दुकान पास ही है ! ! ! हाँ चलो फिर वही पर जाकर सही करवा लेते हैं ! एक पहाड़ को काटकर उसके अंदर वो दुकान बनी थी ! वहां पर एक मोटे से व्यक्ति बैठे हुए थे ! रवि ने उनसे बात की और कार सही करने को दे दी !