जिन की मोहब्बत... - 11

(68)
  • 9.6k
  • 7
  • 4.3k

जिसे उस अनदेखी ताकत को कुछ दिन दूर रखा जा सकता है।ख़तम नहीं किया जा सकता ! वो बस ज़ीनत से दूर रहेगी उसके करीब नहीं आएगी । उसके हाथ पे ये ताबीज़ बांध देना जब तक ये उसके हाथ पर रहेगा वो हवा ज़ीनत से दूर रहेगी लेकिन खयाल रहे शादी कि पहली रात जब ज़ीनत ओर उसका पति हम बिस्तर हो जाएं उससे पहले ताबीज़ ना उतरे हाथ से..! भाग 11ज़ीनत को घर ले आए और वो ताबीज़ उसके सीधे हाथ पर बंधा गया