आमची मुम्बई - 19

  • 5.3k
  • 1.9k

ग्रांटरोड स्टेशन से मात्र एक किलोमीटर के फासले पर है कमाठीपुरा मुम्बई में कमाठीपुरा दो तरह से जाना जाता है मराठी के मशहूर लेखक जिन्होंने दलित पैंथर जैसे क्रन्तिकारी संगठन की स्थापना की कमाठीपुरा में ही पैदा हुए और वे थे नामदेव ढसाल नामदेव ढसाल महार जाति के थे और उनके माता पिता कमाठीपुरा स्थित छोटे से बीड़ी कारखाने में श्रमिक थे उनका काव्य संग्रह ‘गोलपीठा’ जबरदस्त चर्चा का विषय था