लिव इन रिलेशनशिप्स की चाहत

(28)
  • 33.8k
  • 3
  • 12.5k

“ लिव इन रिलेशनशिप्स की चाहत “ आर 0 के0 लाल संजय ने अपने दोस्त पवन से कैंटीन में समोसा खाते हुए कहा- "यार तुम बुरा न मानो तो मैं तुमसे एक व्यक्तिगत बात करना चाहता हूं।" पवन ने कहा- "अरे भाई! इसमें बुरा मानने की क्या बात है। एक दोस्त दूसरे दोस्त से अपने मन की बात नहीं बताएगा तो किससे बताएगा? तुम खुल कर बात कर सकते हो।" संजय ने कहा- "आजकल तो सभी जगह लिव इन रिलेशनशिप का जमाना है। मैं भी चाहता हूं कि किसी के साथ इस प्रकार के संबंध में रहूं। यार मैं