कमसिन - 3

(27)
  • 13.6k
  • 1
  • 7.7k

वो सड़क तक ही पहुची थी कि फिर से रवि का फोन आ गया ! घर से निकल कर सड़क तक आ गयी हूँ ! ठीक है आप वहीँ पर रुको ! मैं आ रहा हूँ ! 5 मिनिट हो गए थे पर अभी तक नहीं आये ! शान्तम के दोस्त भी आ गये थे और उससे जल्दी चलने को कह रहे थे ! मासी आपकी बस कहाँ है ? मैं जा रहा हूँ, आप यहाँ पर ही खड़ी रहिये, ठीक है न !