तेरा घमंड

  • 19.2k
  • 1
  • 3.6k

मत कर इतना घमंड , ऐ तू ना-समझ इंसानतेरा घमंड ही एक दिन तुझे हरायेगा ।मेरा बारे में तू सोचना छोड़ देमैं क्या हूँ , ये तुझे वक़्त बतायेगा ।।. .तू कितना भी कमाले , धन-दौलत ये सब काम तेरे ना आयेगा ।जैसा तू धरती पर आया है  वैसा ही धरती से जायेगा ।।. .किसे दिखा रहा है तू घमंड इस दौलत कातेरा ये घमंड तेरे कुछ काम नही आयेगा ।जिस दिन नज़र घुमाई परमात्मा नेउस दिन तेरा ये घमंड चूर-चूर हो जायेगा ।।. .तेरी किस्मत में वही होगा जो तू मेहनत करके लायेगा । मेहनत करेगा तू जितनी ज़्यादा उतना ही मज़ा तुझे