मनचाहा - 23

(35)
  • 7.1k
  • 3.9k

पाखि जोर से बोलती है- यह क्या कर रहे हैं आप? सब मुडकर पिछे देखते है। निशा पाखि से पुछती है कि क्या हुआ? मैं- वो..वो अवि का पैर मेरे पैर के पीछे लग गया तो मेरा जूता निकल गया। अवि ने देखा सब की निगाहें पाखि पर थी। जब पाखि की नजर अवि पर पड़ी तो अवि ने उसे आंख मारी फिर मुडकर गीत गाने लगा,"आंख मारे, ओ लडका आंख मारे" यह सुन पाखि की आंखों से अंगारे बरसने लगे। मैं अब रवि भाई के साथ चल रही हुं। मैंने उनसे अवि और श्रुति दी के बारे में पूछा