वो ख़त जो पोस्ट न किये गए

(12)
  • 8.3k
  • 2.4k

हव्वा की एक बेटी के चंद ख़ुतूत जो उस ने फ़ुर्सत के वक़्त मुहल्ले के चंद लोगों को लिखे। मगर इन वजूह की बिना पर पोस्ट न किए गए जो इन ख़ुतूत में नुमायां नज़र आती हैं। (नाम और मुक़ाम फ़र्ज़ी हैं) पहला ख़त मिसिज़ कृपलानी के नाम खातून-ए-मुकर्रम