ये कहानी वास्तविक घटनाओं पर आधारित है जो गांव, शहर, कस्बा, समाज, देश को सत्य का शीशा साफतौर दिखाती है, बिना शंक गुजाइश किये बगैर... क्योंकि गुजरात और राजस्थान जैसे कई राज्यों में दारूबंदी की आड़ में हकीकत की कुछ और ही तसवीर नज़र आती है । जिसकी वजह से आम इंसान की जिंदगी नशे के लत में डूबकर दिन-प्रतिदिन तबाह होने लगीं है ।।' देशी दारू की भठ्ठी ' एक सामाजिक स्टोरी है जो गुजरात और राजस्थान की सरहदी इलाकों में हजारों तादाद में जहर उगलती देशी दारू की भठ्ठीयों के विषय में अक्सर किस्से बयाँ करतीं है, जह