ये कहानी है जैसलमेर के सबसे रहस्यमयी स्थान कुलधरा के बारे में ... 84 से 85 गांवों का एक ऐसा समूह जहां जाते ही पेरानॉर्मल अन्वेषकों के रेडियो और मोबाइल अजीब बर्ताव करने लगते थे । वहां रात को पार्क की गई गाड़ियों पर बच्चे और औरतों के हाथों के निशान मिलते थे। वहां का तापमान सामान्यतः 4 डिग्री ज्यादा मिलता था। उस जगह पर रेडियो टीवी रडार आदि अच्छे से काम नहीं करते थे, पर पिछले कुछ सालों में वहां की पेरानॉर्मल एक्टिविटी में काफी गिरावट आई है । इंवेटिगेटर्स को सेम गेजेट्स के साथ उन्ही जगह पर अब