पांच दिन - अंतिम भाग

(80)
  • 12.3k
  • 2
  • 4.4k

कहानी के पिछले भाग मे आपने पढ़ा कि नेहा बताती है कि वो नर जानवर और कोई नहीं उसका भाई है जिसे उसकी माँ ने काली शक्तियों. से पैदा किया था, जो हर पांच दिन मे एक शिकार ढूंढता है, वरदान और नेहा उसे मारने के लिए योजना बनाते हैं lअब आगे.... यह कह कर वरदान नेहा को कुछ बता कर बाहर चला गया l नेहा ने एक बैग तैयार किया l वरदान ने भी गाड़ी मे बहुत सी काम की चीज़ें रख ली और यह सब लेकर वह घर से जंगल की ओर निकल पड़े, बहुत दूर चलने के बाद