पांच दिन - भाग 3

(52)
  • 7.8k
  • 5
  • 4.2k

कहानी के पिछले भाग मे आपने पढ़ा वरदान अपने साथ होने वाली घटनाओं से परेशान होकर अपने गाँव जाने का फैसला करता है पर कुछ अनहोनी के कारण जंगल मे छूट जाता है जहां उसे नेहा मिलती है, नेहा अपनी कहानी बताती है जिस से पता चलता है उस नर जानवर का सच, अब आगे.... नेहा ने बताया उसके पापा मम्मी इसी घर में रहते थे, पापा बहुत बड़े पंडित थे, सारा गाँव उनकी बहुत इज़्ज़त करता था, माँ घर पर ही रहती, माँ को कहानियां पढ़ना बहुत पसंद था पर वो हमेशा भूत, प्रेत और काली शक्तियों वाली कहानियाँ पढ़ती