वो कौन था

(14)
  • 10.2k
  • 1
  • 2.6k

जब मैंने उसे पहली बार देखा था.. white shirt और blue denim में खड़ा एक 6 फ़ीट का लड़का। आम ही तो था, दिखने में कुछ खास नहीं। इंसान ही तो था, लेकिन.. फिर भी वो मेरे लिए खास होता जा रहा था क्योंकि मेरी नज़र बार-बार उस पर जाकर रुक जाती थी। और मैं ना चाहते हुए भी उसे ही देख रही थी। दूर खड़ी थी मैं उससे.. काफी दूर, इतनी की केवल उसे देख सकती थी, सुन नहीं। मैं एकटक उसे निहार ही रही थी, कि तभी उसकी नज़र मुझ पर पड़ी, और मैं अंदर तक सिहर उठी,