उसकी कहानी

  • 8.3k
  • 2
  • 2.3k

उसकी कहानी - ख़ान इशरत परवेज़यहाँ के रीते-रीते उदास और नीरस वातावरण में कभी प्रेम के पुष्प खिले होंगे फिर उन पुष्पों की पंखुड़ियों को परिस्थितियों की आँधीयों ने छिन्न-भिन्न कर बिखेर दिया होगा और दो युवा प्रेमियों के सुनहरे स्वप्न का ताना-वाना टूट कर बिखर गया होगा । यह बात तो मैं सपने में भी नही सोच सकता था । मेरी पहली पोस्टिंग रनिया बिहार के विद्यालय में अध्यापक के पद पर हुई थी । इसे मेरा सौभाग्य