कहाँ गईं तुम नैना - 14

(24)
  • 10.6k
  • 4
  • 4.8k

                कहाँ गईं तुम नैना (14)कहानी सुनाते हुए नैना को प्यास लगने लगी थी। चित्रा ने उसे पानी लाकर दिया। पानी पीने के बाद नैना ने आगे कहना शुरू किया।"एक दिन संजय ने मुझे मिलने के लिए रेस्टोरेंट में बुलाया। हम अक्सर ही यहाँ मिलते थे। जब मैं वहाँ पहुँची तो पाया कि उसने सारा रेस्टोरेंट बुक करा रखा था। मेरे और संजय के अलावा वहाँ कोई नहीं था। उसने केक मंगाया तब मुझे याद आया कि उस दिन मेरा बर्थडे था।"केक काटने के बाद नैना ने संजय से कहा कि पूरा रेस्टोरेंट बुक