दास्तान-ए-अश्क - 24

(29)
  • 6.5k
  • 4
  • 2.1k

किसी ने मुझे एक बहुत अच्छी बात बताई!"एक औरत वो होती है ,जिसके किचन में खाना बनाने के लिए बहोत सारे व्यंजन- मसाले मौजूद होते हैं! उसके प्रयोग से वह दमदार खाना बना कर परिवार में वाहवाही की हकदार बनती है !और एक औरत वह होती है जिसके पास किचन में मसालों की मात्रा कम है, फिर भी उसके खाने में एक अलग ही लज्जत होती है ! इसका कारण आप जानते हो क्योंकि वह अपना काम दिल से करती हैं!थैंक यू सो मच उनकी इतनी अच्छी सोच के लिए..!------ ----------दास्तान-ए-अश्क.. दास्तान के पिछले पार्ट में हमने देखा कि इस कहानी