दास्तान-ए-अश्क - 20

(37)
  • 7.9k
  • 4
  • 2.2k

(पिछले पार्ट में हमने देखा कि प्रेगनेंसी के वक्त उसे सास ससुर सभी बताते हैं कि तुझे अपने मायके जाना पड़ेगा..  यह सुनकर उसका मन काफी उदास हो जाता है वह अपने घर बिल्कुल ही नहीं जाना चाहते थे उसका मन उठ गया था पर कभी-कभी ना चाहते हुए भी रिश्ते निभाने पड़ते हैं अब आगे)           -----अनचाहे मन से वो अपने कमरे में आकर रेडी होने लगती है !आज से गोद भराई के बाद मायके जाना था!  प्रसव होने तक वहीं रहना था !ना चाहते हुए भी उसे वहां जाने के लिए मजबूर होना पड़ा !"बहु