पृथ्वी के आधे भाग ने अपने सियामीज जुड़वा भाई, दूसरे आधे भाग को अपनी रात की चादर ओढ़ा दी और खुद जाग गया. पहले जुड़वा भाई का दिन ढल गया. एक नयी कहानी लिखकर. नये अनुभवों की पोटलियां लोगों को बांटकर. कुछ बाकि रह गयी अनुभव की पोटलियाँ रात के लिए रखे हुए. दूसरे जुड़वा भाई का दिन उग आया, लोगों को बांटने के लिए अनुभवों की नयी पोटलियाँ लेकर. मोबाइल में बजते अलार्म के गाने ‘तू ही मेरी शब है… सुबह है… तू ही दिन है मेरा…’ ने किंशु को बता दिया कि सुबह के छः बज गए हैं. किंशु जल्दी से उठ बैठी. उसे अपने साथी सदस्यों के साथ तेंदूपत्ता तोड़ने वालों पर एक रिपोर्ट तैयार करने के लिए जल्दी ही गाँव के जंगल की ओर जाना था.