Love story - 3

(12)
  • 5.7k
  • 8
  • 1.1k

अब प्यार भी अजीब चीज होती है, चाहने वाला जब पास रहता है तो कदर नहीं होती और जब दूर चला जाता है, तो अजीब सी बैचेनी होती है। कुछ ऐसा ही हाल शुभम का था, वो स्वीटी से बेइंतहा प्यार करता था। स्वीटी अपने नाम की तरह ही बहुत स्वीट थी, हसमुख और दुसरो को भी हसाने वाली, दोनों की मुलाकात एक कंपनी में हुई थी, स्वीटी अपना ग्रेजुएशन कम्प्लीट की ही थी की उसके माँ-बाप उसकी शादी की बात घर में शुरू कर दिए और वो अभी शादी नहीं करना चाहती थी,इसलिए उसने अपने माँ-बाप को बोलै वो