‘अलादीन’ फिल्म रिव्यूः मनोरंजन का तूफान

(60)
  • 13.4k
  • 4
  • 2.1k

अरेबियन नाइट्स. अरबस्तान की कहानीयां. भारत की न होने के बावजूद भारतीयों को काफी जानी-पहेचानी, अपनी-सी लगनेवाली उन कहानीयों पर बनी एनिमेशन फिल्में तथा सिरियल्स हम सब देख चुके है, पसंद कर चुके है. (याद है ‘अलीबाबा और चालीस चोर’ तथा ‘सिंदबाद’?) कुल मिलाकर एक हजार एक कहानीयों के उस ‘अरेबियन नाइट्स गुलदस्ते’ की एक बहेतरिन कहानी है ‘अलादीन और जादूई चिराग’. वही कहानी अब बडे लाइव एक्शन के रूप में पर्दे पर आई है ‘अलादीन’ बनके. कहानी कुछ यूं है की… अरबस्तान के अग्रबाह राज्य में एक मुफलिस, अनाथ युवा अलादीन (मेना मसूद) अपने प्यारे बंदर अबू के साथ