तुम्हें क्या हो गया है

(32)
  • 12.7k
  • 2
  • 2.6k

तुम्हें क्या हो गया है आर0 के0 लाल सुबोध एक मल्टीनेशनल कंपनी में काम करता था। एक दिन कैंटीन में चाय पीते हुए उसके एक सहकर्मी ने कहा –“यार सुबोध! तुम्हें क्या हो गया है? कुछ कमजोर से लग रहे हो। आजकल तुम्हारे चेहरे पर वह चमक नहीं दिखाई पड़ती जो पहले हुआ करती थी। कहीं कोई बीमारी तो नहीं हो गई है। आजकल तरह-तरह की बीमारी चल पड़ी है कुछ पता नहीं चलता है।“ सुबोध ने कहा- “नहीं यार, सब कुछ ठीक-ठाक तो है।“ बात आई गई हो गई, मगर सुबोध के दिमाग में वहम का