खेल प्यार का...भाग 8

(38)
  • 9.2k
  • 11
  • 3.1k

(वसीम कुछ प्लान बना कर आया है वह वो हम सब समझ गए हैं लेकिन उसके इरादे क्या है अब आगे।)कायनात को रूम पर अकेला छोड़ कर वसीम कहा गया ? इसी फ़िक्र में कायनात परेशान हो रही थी !वो समझ ही नही पा रही थी कि ये सब हो क्या रहा है ?कायनात  बार बार घड़ी की ओर देख रही थी ! ओर अब तो उसकी हिम्मत ही टूट गई! उसने सोचा में खुद ही घर चली जाती हूं ! लेकिन कैसे?दरवाज़ा बाहर से बंद जो था! निकल ना चाहती थी पर निकल ना पाई !कायनात बेड पर बैठ