माँ बाप

  • 11k
  • 1
  • 1.7k

मिस्टर गुप्ता मॉर्निंग वॉक के लिए निकले ही थे कि उनके पड़ोसी मिस्टर मुखर्जी भी अपने घर से वॉक के लिए मिस्टर गुप्ता के साथ चल देते हैं। गुप्ता जी मिस्टर मुखर्जी को आज वॉक पे जाते देख थोड़ा आश्चर्य में आ जाते हैं । क्योंकि गुप्ता जी ने उन्हें काफी बार अपने साथ वॉक पर जाने को बोला था पर वो हमेशा किसी नए बहाने के साथ गुप्ता जी को मना कर दिया करते थे । लेकिन आज वो गुप्ता जी के बिना बुलाये ही वॉक के लिए तैयार हो गए थे। गुप्ता जी मिस्टर मुखर्जी से पूछते है